#सुबह खाली पेट पनीर खाने के फायदे
Explore tagged Tumblr posts
Text
पनीर खाने से होते हैं कई फायदे | There are many benefits of eating cheese
#सुबह खाली पेट पनीर खाने के फायदे#रोज पनीर खाने के फायदे#कच्चा पनीर खाने के फायदे और नुकसान#paneer khane ke nuksan#cheese benefits in hindi#kaccha paneer khane ke fayde#paneer benefits in english#पनीर खाने से वजन बढ़ता है#health#healthcare#healthy#healthylife#fitness#bodycare#body#fitnessbody#doctor#advice#doctoradvice#healthlifestyle#healthvideo#healthshorts#fitnessvideo#fitnessgirl#girl#diet#dietfood#diettips#dietplan#healthtips
0 notes
Text
वजन बढ़ाने के लिए डाइट प्लान - Diet plan to gain weight in Hindi
जो लोग मोटे होते हैं वो वजन घटानें के बारे में सोचते रहते हैं और जो लोग पतले होते हैं उनकी परेशानी वजन बढाने की रहती है। ये तो बिल्कुल भी नहीं है कि मोटे लोग ही अपने वजन घटाने को लेकर सबसे ज़्यादा परेशान हैं। ऐसे लोगो की गिनती भी कम नहीं है जो वजन बढ़ाने के लिएकोई न कोई नुस्खा अपनाते रहते हैं। लेकिन उनका वजन लाख कोशिशों के बाद भी बढ़ता नहीं है। (और पढ़ें - वजन बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए?)
वजन बढ़ाने के लिए ज़रूरी है अधिक कैलोरी का सेवन। इससे आपके वजन को तेज़ी से बढ़ने में मदद मिलेगी साथ ही आपका शरीर स्वस्थ भी रहेगा। आज हम आपको वजन बढ़ाने के लिए डाइट प्लान के बारे में बताएंगे जिसमे प्रोटीन, कैलोरी, वसा और विटामिन का एक संयोजन होगा।
1. वजन बढ़ाने के डाइट प्लान का पहला भोजन - सुबह उठने के तुरंत बाद
ये आदत अब आप डाल लीजिये कि ��ुबह उठने के तुरंत बाद कुछ न कुछ पोषक पेय पदार्थ पीना ही है, तभी आप अपना वजन बढ़ाने की शुरुआत कर पाएंगे। तो अगर चाहते हैं कि सुबह उठने के तुरंत बाद पेट खाली न रहे तो अपनायें ये दो पेय पदार्थ। रोज़ इनमें से एक पीएं।
सुबह उठने के तुरंत बाद क्या लें
सुबह उठने के बाद 7-8 बजे के बीच चाय या कैपेचीनो (cappuccino) वसादार दूध और चीनी के साथ लें।
सुबह उठने के तुरंत बाद इन पेय पदार्थों के फायदे
काली चाय हो, ग्रीन टी हो या किसी और फ्लेवर की चाय हो सभी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते है जो हमारे शरीर को सकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं।
एक गिलास दूध के साथ कैपेचीनो बनाने से 250 ग्राम कैलोरी आपके शरीर को मिलेगी साथ ही प्रोटीन भी अच्छी मात्रा में आपके शरीर को प्राप्त होगा।
अगर आप 2 चम्मच भी चीनी कैपेचीनो या चाय में डालते हैं तो आपके शरीर को 35 ग्राम कैलोरी मिलेगी। आपके दिन की शुरुआत इन महत्वपूर्ण पोषक तत्वों के साथ होगी।
2. वजन बढ़ाने के लिए डाइट प्लान का दूसरा भोजन – नाश्ता
चाय, कैपेचीनो के बाद अब बारी आती है नाश्ता करने की। हमेशा नाश्ता हैवी होना चाहिए क्यूंकि ये आपके पूरे दिन के कामों को करने के लिए ऊर्जा प्रदान करता है। साथ ही शरीर में ऊर्जा के स्तर को बनाये रखने के लिए ज़रूरी है ब्रेकफास्ट में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थों को लेना। अगर आपको अपना वजन बढ़ाना है तो कोशिश करिये कि नाश्ता एक भी दिन का न छोड़ें। (और पढ़ें - सुबह का नाश्ता छोड़ने के क्या हो सकते हैं दुष्परिणाम)
नाश्तें में क्या लें
8-9 के बीच जब भी आप नाश्ता करें। नाश्तें में इन आहारों को ज़रूर लें -
इन में से एक का चयन करें या रोज़ बदल बदल कर खायें
मक्खन और अंडे या ऑमलेट के साथ दो मल्टीग्रेन ब्रेड।
या फिर कॉर्न फलैक्स (corn flakes) जई(oats) या दलिया का कटोरा।
या फिर पोहा, उपमा, या बहुत सारी स��्जियों के साथ दलिया खिचड़ी।
या फिर सब्जियों के साथ दो रोटी या दो भरवां प���ांठे
और फल या ताजा फलों के जूस का एक गिलास।
नाश्तें में इन आहार के वजन बढ़ाने के लिए फायदे
मक्खन में वसा होने से शरीर का वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी। अंडे या ऑमलेट के साथ दो मल्टीग्रेन ब्रेड खाने से आपको 160 से 300 ग्राम कैलोरी आपके शरीर को प्राप्त होगी।
कॉर्न फलैक्स में उच्च मात्रा में विटामिन, प्रोटीन और कैलोरी पायी जाती है। ओट्स खाने से शरीर स्वस्थ रहता है साथ ही शरीर को एक अच्छी ऊर्जा भी मिलती है। दलीय में अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो आपके शरीर का वजन बढ़ाने में बहुत ही लाभकारी है। दलिये को आप मीठा या नमकीन अपने स्वाद के अनुसार बना सकते हैं।
पोहा में 270 ग्राम कैलोरी पायी जाती है जो आपके शरीर का वजन बढ़ने में बेहद फायदेमंद है। अगर आप पोहा की जगह उपमा खाना पसंद करते है तो ये भी आप खा सकते हैं। इसमें 322 कैलोरी पायी जाती है जो कि आपके शरीर के वजन को बढ़ने के लिए बिल्कुल सटीक है। जैसा की हमने बताया दलीय में प्रोटीन अच्छी मात्रा में पाया जाता है। अगर आप इसे खूब सारी हरी सब्ज़ियों के साथ बनाएंगे तो इसके कैलोरी, प्रोटीन, विटामिन का स्तर और भी ज़्यादा बढ़ जाएगा।
सब्ज़ियों के साथ दो रोटी (घी लगी हुई) में 200 ग्राम कैलोरी पायी जाती है और दो भरवां पराठे जूस के साथ खाने से आपके शरीर को काफी मात्रा में प्रोटीन, विटामिन और कैलोरी प्राप्त होगी।
3. वजन बढ़ाने के लिए डाइट प्लान का तीसरा भोजन - नाश्ते के 3-4 घंटे बाद
नाश्ता करने के बाद 10 –11 बजे के बीच आप कोई पेय पदार्थ ले सकते हैं। लेकिन वही जो आपके शरीर को पोषण दे और वजन बढ़ने में मदद करे।
नाश्ते के 3-4 घंटे बाद क्या लें
वसादार दूध या मलाईदार मठ्ठा।
नाश्ते के बाद इन पेय पदार्थों के फायदे
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया एक गिलास दूध में 250 ग्राम कैलोरी पायी जाती है साथ ही इसमें प्रोटीन कैल्शियम उच्च मात्रा में पाया जाता है।
अगर आप दही से बना मलाईदार मठ्ठा पीते हैं तो आपको कैलोरी के साथ साथ वसा भी मिलेगी जो आपके शरीर के वजन को बढ़ाने में बेहद महत्वपूर्ण है। मठ्ठा आप सुबह के नाश्ते में भी ले सकते हैं।
4. वजन बढ़ाने के लिए डाइट प्लान का चौथा भोजन - दोपहर का खाना
वजन बढ़ने के लिए डाइट प्लान का अगला हिस्सा है दोपहर का भोजन। दोपहर का भोजन खाने से शरीर में बीएमआर (basal metabolic rate) का स्तर बना रहता है। 12:30 – 1:30 बजे के बीच दोपहर के खाने में ज़रूरी नहीं है आप रोटी सब्ज़ी ही लें, अगर आप मांसाहारी हैं तो चिकन, मछली, मटन भी खा सकते हैं।
दोपहर के खाने में क्या लें
दो चपाती (घी लगी हुई) और चावल की एक छोटी कटोरी।
दाल का एक कटोरा (मसूर, मूंग, चना)।
चिकन के दो टुकड़े, मछली, अंडे या पनीर का एक टुकड़ा।
सलाद में ककड़ी, पत्ता गोभी, मूली, गाजर ��र टमाटर।
मीठी दही का एक छोटा कटोरा।
दोपहर के आहार को खाने के फायदे
दोपहर के खाने में अगर आप घी लगी हुई 2 रोटी खातें हैं तो आपके शरीर को 200 ग्राम कैलोरी प्राप्त होगी और एक कप चावल में 150 ग्राम कैलोरी और भरपूर मात्रा में प्रोटीन भी मिलेगा।
किसी भी दाल का एक कटोरा 150 ग्राम कैलोरी आपको देगा साथ ही दालों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जिससे आपके शरीर का वजन बढ़ने के साथ साथ स्वस्थ भी बनेगा।
आप मांसाहारी भी हैं तो आपके पास दाल के अलावा दूसरा विकल्प भी है। जी हाँ आप दोपहर के खाने में चिकन के दो टुकड़े मछली, मटन या पनीर का एक कटोरा भी खा सकते हैं। जितने भी पतले लोग होते हैं उन्हें सबसे ज़्यादा नॉन वेज खाने को कहाँ जाता है क्यूंकि सबसे ज़्यादा मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, वसा इन्ही में ही पायी जाती है। पनीर में 265 ग्राम कैलोरी पायी जाती है जो आपके शरीर का वजन बढ़ने में बेहद गुणकारी है।
आप कई तरह के सलाद ले सकते हैं जैसे हरी पत्तेदार सब्ज़ियों का सलाद (हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे पालक, गोबी या पत्ता गोभी, खीरा, ककड़ी आदि से बनता है, ग्रीन सलाद में विटामिन बी12 का अच्छा स्रोत होता है), वेजिटेबल सलाद (हरे रंग की सब्जियों के अलावा दूसरे रंगों की सब्जियां जैसे खीरा, मिर्च, टमाटर, मशरूम, प्याज, मूली, गाजर आदि), आप ऐसे ही कई तरह के सलाद ले सकते हैं।
चीनी और दही की कैलोरी आपके शरीर का वजन बढ़ाने में मदद करते हैं।
5. वजन बढ़ाने के लिए डाइट प्लान का पांचवा भोजन - शाम का नाश्ता
दोपहर के खाने के 4-5 घंटे बाद यानि 5:30 – 6:30 बजे के बीच शाम के नाश्ते को भी ज़रूर लें लेकिन उसमे पोषक तत्व भी होने ज़रूरी हैं जिससे आपके शरीर का वजन बढ़ने में मदद हो।
शाम के नाश्ते में क्या लें
सब्ज़ी या चिकन सूप मक्खन के साथ।
सैंडविच चीज़ या मेयोनेज़ के साथ।
शाम के नाश्ते को खाने के फायदे
आप सारी सब्ज़ियों को मिलाकर सूप बना सकते है जो आपके शरीर को पोषक तत्व दे सके। चिकन सूप में 100 ग्राम कैलोरी पायी जाती है जो आपके शरीर के वजन को बढ़ने के लिए बेहद फायदेमंद है।
सैंडविच को पनीर या मेयोनीज़ के साथ लेने से आपके शरीर को दोपहर के खाने के 4-5 घंटे बाद फिर से नयी ऊर्जा मिलती है और आपका पेट खाली भी नहीं रहता।
6. वजन बढ़ाने के लिए डाइट प्लान का सातवां भोजन - रात का खाना
8:30–9:30 बजे के बीच जब भी आप डिनर करें। आपका आहार हमेशा पौष्टिक रहना चाहिए और उसमे कोई भी ऐसी चीज़ शामिल करने से बचें जिसे आप रात के समय पचा न पाएं। रात का खाना हमेशा सोने से 2.5 घंटे पहले खाने की कोशिश करनी चाहिए। इससे खाना अच्छे से पच जाता है और कोई पाचन संबंधी समस्याएं भी नहीं होती।
रात को खाने में क्या लें
जैसा लंच में खाना खाया था, वैसा ही खायें, बस चावल ना लें।
रात को खाने में आहार के फायदे
इसके फायदे आपको ऊपर बता ही दिए हैं।
7. वजन बढ़ाने के के ��िए डाइट प्लान का आठवां भोजन - सोने से पहले
सोने से पहले 10:30 – 11 बजे के बीच दूध पीना न भूलें।
सोने से पहले दूध पीने के फायदे
रात को सोने से पहले गर्म दूध पीने से पुरे दिन की सारी थकान उतर जाती है साथ ही नींद भी बिना किसी रूकावट के अच्छे से पूरी होती है जो कि आपके शरीर के वजन को बढ़ाने में बेहद ज़रूरी है। तनाव, नींद न पूरी होना शरीर का वजन गिराते हैं इसलिए रात को सोने से पहले गर्म गर्म दूध ज़रूर पियें।
from myUpchar.com के स्वास्थ्य संबंधी लेख via http://www.myupchar.com/weightloss/vajan-badhane-ke-liye-diet-plan-in-hindi
0 notes